Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Pinterest Share on Linkedin 15 लाख की लागत से बन रही है गांव कुंभड़ा की आलीशान धर्मशाला: रमनप्रीत कौर गांववासियों ने अरदास के बाद शुरू करवाया लैंटर डालने का कार्य नबज़-ए-पंजाब ब्यूरो, मोहाली, 4 जुलाई: गांव कुंभड़ा में 15 लाख रूपए की लागत से तैयार हो रही आलीशान धर्मशाला के लैंटर कार्य का उद्घाटन शुक्रवार को गांव की पूर्व महिला पार्षद बीबी रमनप्रीत कौर कुंभड़ा ने भारी संख्या में गांववासियों के साथ लड्डू बांटने के साथ-साथ अरदास करवा कर शुरू करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं -पुरूष और सीनियर अकाली आगू हरमेस सिंह कुंभड़ा, लाभ सिंह बांगड़,अमर सिंह,मेवा सिंह,गुरमुख सिंह,हजारा सिंह,जश्रप्रीत सिंह,पाल सिंह व नगर निगम के जेई अक्षय कुमार और ठेकेदार विक्टर भी उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए गांव कुंभड़ा की पूर्व पार्षद बीबी रमनप्रीत कौर कुंभड़ा ने कहा कि गांव कुंभड़ा में एक धर्मशाला की बहुत ज्यादा जरूरत थी और गांववासियों की लंबे समय से मांग थी जिसे पूरा करवाया गया और आज उसका लैंटर डालने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव कुंभड़ा में विकास के सभी तरह के कार्य रज के करवाए गए और कोई कमी कहीं नहीं छोड़ी गई जिसके लिए उनके साथ-साथ नगर निगम के पूर्व मेयर सरदार कुलवंत सिंह की अगुवाई व भरपूर सहयोग से पूरा हुआ है। रमनप्रीत कौर कुंभड़ा और अकाली नेता हरमेस सिंह कुंभड़ा ने बताया कि गांव के विकास कार्यो में गांव की पक्की फिरनी,पानी के लिए स्टील पाइपें, बिजली की नई तारें,स्ट्रीट लाइटें,सुंदर पार्क और लोगों की स्वास्थ्य रखने के लिए ओपन जिम भी लगवाया। इसके अलावा गांव में गलि-नालियों को पक्की करवाई और साथ-साथ गांव में स्थित सभी तरह के धार्मिक स्थल, कुंए और अन्य प्राचीन विरासतों को बचाने के लिए उनके सौन्दर्यकरण पर ग्रेनाइट पत्थर वर्क भी करवाया गया है जो कि देखने योज्य स्थल हैं। उन्होंने गांववासियों को विश्वास दिलाया कि गांव में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आगे भी इसी तरह गांव की साफ-सफाई व अन्य विकास के कार्य चलते रहेेगें। उन्होंने बताया कि गांव की धर्मशाल बन जाने पर हर तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम व विवाह -शादी आदि करने के लिए गांववासियों को एक बहुत बड़ी सुविधा होगी जिसकी उनको बहुत जरूरत थी। क्योंकि वह शहर में स्थित महंगे मैरिज पैलेसों व कम्यूनिटी सैंटर की फीस नहीं दे सकते।
ਮੰਤਰੀ ਮੰਡਲ ਨੇ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੀਰੀ ਘਟਨਾ ਵਿਚ ਜਾਨਾਂ ਗੁਆ ਚੁੱਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਭੇਟ ਕਰਨ ਲਈ ਦੋ ਮਿੰਟ ਦਾ ਮੌਨ ਰੱਖਿਆ
ਬੀਤੇ ਪੰਜ ਮਹੀਨਿਆਂ ਵਿਚ ਵਾਪਰੀਆਂ ਸਿਆਸੀ ਘਟਨਾਵਾਂ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਪਹੁੰਚਿਆ-ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਅਸਤੀਫਾ ਦੇਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸੋਨੀਆ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਲਿਖਿਆ ਪੱਤਰ