Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Pinterest Share on Linkedin खैहरा द्वारा लगाये गये आरोप आधारहीन- स्पीकर राणा केपी सिंह चंडीगढ़, 21 जून: पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने आज यहां एक बयान जारी करके कहा कि विधानसभा सैशन से निलंबित किये गये आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैरा और लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बेंस द्वारा उनके दामाद, ध्रुव सिंह खिलाफ लगाये आरोप बेबुनियाद और तथ्यों से परे हैं। लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राणा ने कहा कि खैहरा द्वारा जिस केस के कागज पेश किये गये हैं वह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं और इस मामले में कोर्ट द्वारा स्टे आर्डर जारी किये गये हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई, 2017 है। स्पीकर ने कहा कि हालांकि वह विधानसभा से निलंबित सदस्यों द्वारा उठाये गये मामले में नही पडऩा चाहते क्योंकि यह मामला कोर्ट में सुनवाई अधीन है परंतु फिर भी खैहरा द्वारा निजी स्वार्थ के लिये लगाये गये बेबुनियाद और झूठे आरोपों संबंधी स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनका दामाद डॉ. ध्रुव सिंह की जी एम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सरकार से स्वीकृत और पंजीकरण नंबर हासिल करने के बाद स्टोन क्रैशर चलाये जा रहें हैं और मेरे क्ष़ेत्र के राजसी विरोधी द्वारा अकाली-भाजपा सरकार में राज्य का उद्योग मंत्री बनने के प्श्चात मेरे दामाद विरूद्ध राजसी बदला खौरी तहत 13 मार्च, 2014 को झूठा पर्चा दर्ज करवाया गया था इस मामले में कोर्ट द्वारा 25 मार्च, 2014 को मामले पर स्टेअ लगा दी थी और पंजाब सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया गया था जिसका आजतक जवाब कोर्ट को नही दिया गया। यह केस कोर्ट में लंबित है और वापिस नही लिया गया और इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई, 2017 को है। उन्होंने कहा कि जिस केस को वापिस लेने संबधी कागज खैहरा द्वारा पेश किये गये हैं वह एक एक्सीडैंट से संबंधित है ना कि जो खैहरा द्वारा आरोप लगाये गये है उनसे संबंधित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा से मुअत्तल विधायकों द्वारा मीडिया को भ्रमित करने के लिये तथ्यों को तोड़-मोड़ कर पेश किया गया जो कागज पेश किये गये हैं वह एक्सीडेंटल इंशोरेंस से संबंधित हैं जोकि मेरे दामाद द्वारा कोर्ट में से वापिस लिये गये है नाकि झूठे दर्ज मामले से संबंधित हैं।
ਮੰਤਰੀ ਮੰਡਲ ਨੇ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੀਰੀ ਘਟਨਾ ਵਿਚ ਜਾਨਾਂ ਗੁਆ ਚੁੱਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਭੇਟ ਕਰਨ ਲਈ ਦੋ ਮਿੰਟ ਦਾ ਮੌਨ ਰੱਖਿਆ
ਬੀਤੇ ਪੰਜ ਮਹੀਨਿਆਂ ਵਿਚ ਵਾਪਰੀਆਂ ਸਿਆਸੀ ਘਟਨਾਵਾਂ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਪਹੁੰਚਿਆ-ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਅਸਤੀਫਾ ਦੇਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸੋਨੀਆ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਲਿਖਿਆ ਪੱਤਰ