अरविन्द मित्तल ने बीजेपी वर्करों की मीटिंग ली

नबज़-ए-पंजाब ब्यूरो, मोहाली, 02 अगस्त:
श्री अरविन्द मित्तल ज़िला इंचार्ज ने आज मोहाली में बीजेपी मंडल 1 तथा 2 के प्रमुख वर्करों की बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी का ज़मीनी स्तर पर प्रसार करने तथा आगामी निगम चुनावों की रणनीति पर विचार किया गया। उनके बीजेपी ऑफिस फेस-11 में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। Mandal-1के प्रधान श्री अनिल कुमार गुड्डू और मंडल-2 के प्रधान मदन गोयल ने सिरोपा डाल कर उन्हें सम्मानित किया। श्री मित्तल ने दोनों मंडलों के कार्यों की समीक्षा की तथा पार्टी को मोहाली में नंबर 1 पार्टी बनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मोहाली के हर फेस में बीजेपी की एक टोली हो जो लोगों के संपर्क में रहे तथा केंद्रीय सरकार द्वारा किए कार्यों कि जानकारी आम जनता को दें। निगम चुनावों के बारे में बताया गया कि निगम चुनावों के लिए उन पार्टी वर्करों को तरजीह दी जाएगी जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं । बीजेपी पहले अपने स्तर पर फैसला लेगी बाद में सीट आबंटन के लिए अकाली दल से बात होगी। कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। उन्होंने ने वर्करों का आह्वान किया कि वह तरह इस कार्य में जुट जाएं, क्योंकि इस बार निगम चुनाव चौंकाने वाले होंगे। इस मीटिंग में सर्व श्री अशोक झा, अरूण शर्मा दोनों पूर्व पार्षद, दलीप वर्मा, अभिषेक ठाकुर, उमाकांत तिवारी, ज़िला उप प्रधान, हुशियर चंद, नरेंद्र। सिंह राणा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,पंडित दिनेश कुमार, मुनीश भारद्वाज सहित बहुत से बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In General News

Check Also

ਪੰਜਾਬ ਪੁਲੀਸ ਵੱਲੋਂ ਖਣਨ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਜਾਅਲੀ ਵੈੱਬਸਾਈਟ ਦਾ ਮਾਸਟਰਮਾਈਂਡ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ

ਪੰਜਾਬ ਪੁਲੀਸ ਵੱਲੋਂ ਖਣਨ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਜਾਅਲੀ ਵੈੱਬਸਾਈਟ ਦਾ ਮਾਸਟਰਮਾਈਂਡ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਜਾਅਲੀ ਖਣਨ ਰਸੀਦਾਂ ਤਿਆਰ…