
भगवंत मान ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी 600 रु करने की मांग की
मान ने संसद में उठाया मजदूरों के साथ हो रहे धोखाधड़ी का मुद्दा
नबज़-ए-पंजाब ब्यूरो, नई दिल्ली / चंडीगढ़, 17 मार्च 2021:
आम आदमी पार्टी के सांसद और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने बुधवार को संसद में मनरेगा कार्यकर्ताओं का मुद्दा उठाया और मजदूरी राशि को 600 रुपये प्रतिदिन करने की मांग की।
संसद में बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों के लिए 241 रुपये का मौजूदा मजदूरी बहुत कम है। इसे बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिदिन किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार के 100 दिनों के वार्षिक रोजगार देने के दावे पर सवाल उठाया और कहा कि देश भर में गरीब श्रमिकों को औसतन केवल 20-25 दिन ही मनरेगा के तहत रोजगार मिल पाता है। 100 दिन रोजगार देने का सरकार का दावा झूठा है।
मगनरेगा योजना के तहत गरीब मजदूरों के साथ हो रहे धोखाधड़ी का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में बुजुर्ग माताएँ अपने सिर पर ईंट-पत्थर उठाती है, लेकिन रजिस्टर पर उनकी ऊंगली लगवाकर उनकी मजदूरी किसी और को दे दी जाती है, क्योंकि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। अनपढ़ गरीब श्रमिकों के खिलाफ इस तरह के धोखाधड़ी को सख्ती से रोका जाना चाहिए।