स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड-19 के मुकाबले के लिए मास्क पहनने की महत्ता दर्शाता विशेष पोस्टर जारी

नबज़-ए-पंजाब ब्यूरो, चंडीगढ़, 1 नवंबर:
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा आज कोविड-19 के मुकाबले के लिए मास्क पहनने की महत्ता को दर्शाता एक विशेष पोस्टर जारी किया गया। इस नेक कार्य की शुरूआत ‘सेवा संकल्प सोसायटी’ ने अपने उप-प्रधान हरप्रीत संधू जो हाई कोर्ट में वकील हैं, के नेतृत्व में ‘सेफ्टी अवेयरनैस स्लोगन डऊाईव’ के अंतर्गत की जिसका उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा उपायों सम्बन्धी जागरूकता फैलाना है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह मुहिम राज्य सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने की महत्ता सम्बन्धी जागरूकता फैलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि ‘सेवा संकल्प सोसायटी’ और डीएमसी के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने पंजाब के नागरिकों को जागरूक करने के मंतव्य से कोविड-19 के मुकाबले के लिए स्टेट अथॉरिटीज़ की तरफ से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों को उत्साहित किया है। इस नेक कार्य के सौ दिन पूरे होने अर्थात 3 अक्तूबर 2020 को एक विशेष डाक्यूमैंटरी जारी की गई, जिसमें कोविड-19 सम्बन्धी सुरक्षा उपायों को दर्शाते समाज के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किये गए समाराहों का क्रम दिखाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने वकील हरप्रीत संधू की तरफ से किये जा रहे यत्नों की सराहना की जिन्होंने इस उत्तम कार्य के द्वारा लुधियाना के नागरिकों को जागरूक करने और भाईचारे की सम्मिलन को उत्साहित करने के लिए यह नया कदम उठाया है।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In General News

Check Also

ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਸੋਹਾਣਾ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਸਜਾਇਆ

ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਸੋਹਾਣਾ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਸਜਾਇਆ ਨਬਜ਼-ਏ-ਪੰਜਾਬ, ਮੁਹਾਲੀ, 5 ਜਨਵਰੀ: ਸਰਬੰ…