नेशनल गत्तका ऐसोसिएशन और इसमा अकैडमी द्वारा आॅनलाइन गत्तका क्लासें

न्यूज़-ए-पंजाब ब्यूरो, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 28 अप्रैलः
कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू के दौरान बच्चों को घर बैठे गत्तके का प्रशिक्षण निरंतर जारी रखने के लिए नेशनल गत्तका ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया (रजि.) और इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी (इसमा) द्वारा गत्तके की आॅनलाइन क्लासें शुरू कर दी गई हैं जिसमें ऐसोसिएशन के गत्तका प्रशिक्षकों सुखचैन सिंह कलसानी और योगराज सिंह द्वारा हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब के स्कूलों, काॅलेजों और यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थीयों को गत्तका मुकाबलों में भाग लेने के लिए उक्त ऐसोसिएशन द्वारा प्रमाणित रूल बुक के अनुसार विस्तारपूर्वक गत्तका प्रशिक्षण जूम ऐप और यूट्यूब के द्वारा दी जा रही है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए नेशनल गत्तका ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह कलसानी और इसमा के मुख्य प्रशिक्षक योगराज सिंह ने बताया कि ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत सिंह गरेवाल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन आॅनलाइन क्लासों के दौरान बच्चों को गत्तके संबंधी प्राथमिक प्रशिक्षण देना शुरू किया गया है। इस सम्बन्धी रूल बुक के अनुसार गत्तका सीखने, पैंतरा निकालने सहित ‘सोटी’ और ‘फरी’ का प्रयोग, अंक प्राप्त करने और खेलते समय फाऊलों से बचने सम्बन्धी विभिन्न नियमों की मुकम्मल जानकारी गत्तका ऐसोसिएशन के यूट्यूब चैनल www.youtube.com/GatkaTV पर भी दी जा रही है। इसलिए इच्छुक बच्चे प्रशिक्षण हासिल करने के लिए इस चैनल को सब्सक्राईब कर सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In Sports

Check Also

Archer Avneet Kaur wins Bronze Medal in World Cup

Archer Avneet Kaur wins Bronze Medal in World Cup Sports Minister Meet Hayer congratulates…