Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Pinterest Share on Linkedin द फोटोजर्निलिस्ट वैल्फेयर ऐसोसियेशन ने फोटोग्राफरों के लिये आयोजित की वर्कशाप 80 से अधिक प्रोफेशनलों ने उठाया सत्र का लाभ चंडीगढ, 27 जुलाई, 2017: द फोटोजर्निलिस्ट वैल्फेयर ऐसोसियेशन ने फोटोग्राफी से जुडी तकनीकि जटिलताओं व उसके निदान संबंधी पहलुओं से अवगत करवाने की दिशा में फोटोग्राफर्स के लिये पंजाब युनिवर्सिटी में एक वर्कशाप को आयोजन किया । करीब तीन घंटे की इस वर्कशाप में 80 से अधिक फोटो प्रोफेशनलांे ने इस सत्र का लाभ उठाया । संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी में पेश आ रही नवीनतम तकनीकों और दक्षता के चलते यह आवश्यक हो जाता है कि हम अपने समुदाय के लोगों यानि फोटोग्राफरों को इनछुई तकनीकों से अवगत करवाये जिससे की वह कार्यकुशला का ओर प्रभावी तरीके से उपयोग में लायें । ऐसी वर्कशाप्स हमारे उद्देश्यो की पूर्ति करती है जहां इस फील्ड एक्सपर्ट और फोटोग्राफर्स आपस में विचार सांझे करते हैं । निकोन के तकनीकि अधिकारी चित्रांश ने अपने संबोधन में बताया कि लोगों की वाहवाही व प्रशंसा लेने में एक फोटो फ्रेम में उचित कंटेंड और क्वालिटी का समावेश होना आवश्यक है । उन्होंने आये प्रतिनिधियों को डीएसएलआर की महत्वता से फोटोशूट की बारिक तकनीकि पहलूओं से अवगत करवाया । उन्होनंे बताया कि ब्रेकिंग न्यूज के इस युग में फोटोग्राफर्स इंस्टाग्राम, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसी गैजेट मैत्री प्रणालियों को अधिक से अधिक उपयोग लायें और इस प्रतिस्पर्धा की दौड में अपने आप को श्रेष्ठ साबित करें । आभार व्यक्त संबोधन में संघ के महासचिव संजय शर्मा कुर्ल ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारे सदस्य अपने आपको सशक्त महसूस करते हैं । संघ निकट भविष्य ऐसे आयोजन करवाता रहेगा और सदस्यों के साथ इस प्रोफेशन से जुडे लोगों को लाभ पहुंचाता रहेगा ।
ਮੰਤਰੀ ਮੰਡਲ ਨੇ ਲਖੀਮਪੁਰ ਖੀਰੀ ਘਟਨਾ ਵਿਚ ਜਾਨਾਂ ਗੁਆ ਚੁੱਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਭੇਟ ਕਰਨ ਲਈ ਦੋ ਮਿੰਟ ਦਾ ਮੌਨ ਰੱਖਿਆ
ਬੀਤੇ ਪੰਜ ਮਹੀਨਿਆਂ ਵਿਚ ਵਾਪਰੀਆਂ ਸਿਆਸੀ ਘਟਨਾਵਾਂ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਪਹੁੰਚਿਆ-ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਅਸਤੀਫਾ ਦੇਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸੋਨੀਆ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਲਿਖਿਆ ਪੱਤਰ