nabaz-e-punjab.com

पंजाब पुलिस द्वारा ‘ पंथ विरोधी’ नेताओं को निशाना बनाने वाले आंतकवादी गिरोह से संबंधित दो और गिरफतार

चंडीगढ़, 21 जून:
राज्य में ‘पंथ विरोधी’ नेताओं को निशाना बनाने की ताक रखने वाले जिस आंतकवादी गिरोह का गत् महीने पंजाब पुलिस के खुफिया विंग ने सफाया किया था, उसके दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार गुरप्रीत सिंह को उसके पैतृक गांव जीवनवाल (फरीदकोट) और सिमरणजीत सिंह को कमालपुर (मोगा) से गिरफतार किया है। इनके पास .32 बोर के दो पिस्तौल, चार मैगजीन और कारतूस बरामद हुये हैं।
प्रवक्ता अनुसार जांच पड़ताल के दौरान पता लगा है कि कनैडा रहता गुरजीत चीमा निवासी बरैमपटन टरोंटो इस वर्ष भारत के दौरे के दौरान गुरप्रीत सिंह प्रीत को गोली-बारूद के साथ दो पिस्तौल देकर गया था जिसमें से गुरप्रीत सिंह ने बाद में एक पिस्तौल सिमरणजीत सिंह निक्का को पंथ विरोधी लोगों को निशाना बनाने के लिये दे दिया था।
इस वर्ष मई 21 को मान सिंह (गुरदासपुर) और शेर सिंह (जालंधर) आधारित आंतकवादी गिरोह का सफाया करने के बाद इस मामले में की गई पूछताछ के दौरान यह नई गिरफतारियां हुई हैं। प्रवक्ता अनुसार एफ आई आर नंबर 46 दिनांक 21-05-2017 जेरे दफा 17, 18, 19, 20 गैर कानूनी कार्रवाईयां रोकथाम एक्ट, 1967 अधीन, 25, 54, 59 ए, एक्ट और 14 एफ एक्ट पुलिस थाना रामदास (अमृतसर देहाती, पुलिस जिला ) में दर्ज केस की जांच अभी भी चल रही है।
पीत ने यह प्रगटावा किया कि गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी जिला मोगा जो कि कनाडा के वेंकूवर आधारित है, मार्च-अ्रप्रैल 2016 को भारत आया था और उसने राज्य में आंतकवादी सरगर्मीयों की सुरजीती के लिये उसको प्रेरित किया था। इसके बाद 2017 में कनाडा आधारित गुरप्रीत सिंह ने गुरजीत चीमा, गुरप्रीत सिंह पीत और मान सिंह की मोगा जिले के मुद्दकी गांव में बैठक का प्रबंध किया था जिसमें गुरजीत ने पंथ विरोधी लोगों को निशाना बनाने के लिये समीप भविष्य में हथियारों का प्रबंध करने का वायदा किया था। पीत ने यह भी बताया कि गुरप्रीत चीमा और गुरजिंदर सिंह निवासी ब्रहमटन कनाडा जैसे उसके कनाडा आधारित साथी उसको और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को औपचारिक और गैर औपचारिक वित्तीय चैनलों द्वारा लगातार फंड मुहैया करवा रहें हैं ताकि आंतकवादी सरगर्मीयों को चलाया जा सके।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In Crime & Police

Check Also

ਪੰਜਾਬ ਪੁਲੀਸ ਵੱਲੋਂ ਗੈਂਗਸਟਰ ਦਵਿੰਦਰ ਬੰਬੀਹਾ ਗੈਂਗ ਦੇ ਦੋ ਕਾਰਕੁਨ ਅਸਲੇ ਸਣੇ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ

ਪੰਜਾਬ ਪੁਲੀਸ ਵੱਲੋਂ ਗੈਂਗਸਟਰ ਦਵਿੰਦਰ ਬੰਬੀਹਾ ਗੈਂਗ ਦੇ ਦੋ ਕਾਰਕੁਨ ਅਸਲੇ ਸਣੇ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਮੂਲ ਦੇ …