गोविंद विहार में डांडिया कार्यक्रम हर्षोल्लास और सुनहरी यादों के साथ समापन

जीरकपुर, 23 अक्टूबर, 2023:
जीरकपुर (बलटाना) के गोबिंद विहार सोसायटी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए गए तीन दिनों का डांडिया कार्यक्रम बहुत सी अच्छी यादों के साथ समाप्त हो गया। सोसायटी की महिलाओं के द्वारा स्वयं प्रबंधित इस कार्यक्रम के अंतिम और तीसरे दिन; स्थानीय निगम पार्षद नीतू चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल  होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह-वर्धन किया जबकि दूसरे दिन के कार्यक्रम के अवसर पर सोसाइटी की वरिष्ठ महिला जी चेल्लप्पा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं थी।          
कार्यक्रम के संयोजक स्नेहा नंदा ने बताया कि भविष्य में सोसायटी की गैर राजनीतिक महिलाओं की एक टीम बन जाने के बाद, सोसाइटी की महिलाओं की सहायता से सोसायटी के ही तत्वावधान में इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएँगे ताकि सभी महिलाएं अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए खुशीपूर्वक अपने सुखपूर्ण जीवन का आनंद उठा पाएँ। बहुत बड़े उत्सव की तरह सजे हुए कार्यक्रम स्थल-पार्क नंबर एक के परिसर में इस कार्यक्रम में समलित होकर सभी महिलाओं एवं बच्चों ने डांडिया एवं संगीत का भरपूर आनंद लिया।

        अंतिम दिन के समारोह में कार्यक्रम की प्रतिभागी प्रभा भैंसोड़ा ने कार्यक्रम की संयोजक स्नेहा नन्दा के संयोजन में, डांडिया नाइट को अपेक्षा से भी ज्यादा सफल बनाने का श्रेय सोसायटी की महिला प्रतिभागियों को दिया। उन्होने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे स्थानीय निगम पार्षद नीतू चौधरी  का स्वागत करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों और मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि आज हम सभी पहली बार डांडिया नाईट के सफल आयोजन के अत्यंत खास मौके पर इकट्ठा हुए हैं ताकि हमारी डांडिया शाम और भी रंगीन तथा मनोहारी हो सके।

        उन्होने कहा कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से नवरात्रियों के इस पावन बेला पर इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी सभी मिलकर इसी तरह की धमाल भरी शाम मनाएंगे। सभी का आवाहन करते हुए कहा कि आओ हम सभी; नृत्य और संगीत के साथ इस उत्सव को एक यादगार प्रसंग के तौर पर समाप्त करें। सभी मिलकर इन अनमोल क्षणों का भरपूर आनंद लें और व्यक्तिगत तौर पर पिछले 5 वर्षों में पहली बार सोसाइटी के अंदर एक बृहत परिवार की चेतना को प्रत्येक निवासी के दिलो-दिमांग तक पहुचाने का प्रयत्न करें।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In General News

Check Also

ਸੋਹਾਣਾ ਦੰਗਲ: ਝੰਡੀ ਦੀ ਕੁਸ਼ਤੀ ਤਾਲਿਬ ਬਾਬਾ ਫਲਾਹੀ ਨੇ ਸੁਦਾਮ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਨੂੰ ਹਰਾਇਆ

ਸੋਹਾਣਾ ਦੰਗਲ: ਝੰਡੀ ਦੀ ਕੁਸ਼ਤੀ ਤਾਲਿਬ ਬਾਬਾ ਫਲਾਹੀ ਨੇ ਸੁਦਾਮ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਨੂੰ ਹਰਾਇਆ ਪ੍ਰਿਤਪਾਲ ਫਗਵਾੜਾ ਨ…