गोविंद विहार में त्रिदिवसीय डांडिया कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ समाप्त

जीरकपुर, 23 अक्टूबर, 2023:
जीरकपुर नगरपालिका समिति के अंतर्गत स्थित गोबिंद विहार सोसायटी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए गए तीन दिनों का डांडिया कार्यक्रम बहुत सी अच्छी यादों के साथ समाप्त हो गया। सोसायटी की महिलाओं के द्वारा स्वयं अपने बल-बूते संचालित किए गए इस कार्यक्रम में सोसायटी के 70 परिवारों की महिलाओं एवं उनके बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम और तीसरे दिन स्थानीय निगम पार्षद नीतू चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह-वर्धन किया जबकि दूसरे दिन के कार्यक्रम के अवसर पर सोसाइटी की वरिष्ठ महिला जी चेल्लप्पा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं थी। त्रिदिवसीय यह कार्यक्रम हर शाम 7 बजे से लेकर 9:30 बजे तक मनाया गया, जिसमें सभी महिलाओं एवं बच्चों ने डांडिया एवं संगीत के साथ इस अवधि का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजन स्थल; पार्क नंबर एक को बहुत बड़े उत्सव की तरह से सजाया गया था।
कार्यक्रम के संयोजक स्नेहा नंदा ने बताया कि भविष्य में सोसायटी की गैर राजनीतिक महिलाओं की एक अराजनैतिक टीम बन जाने के बाद, सोसाइटी की महिलाओं की सहायता से सोसायटी के ही तत्वावधान में इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएँगे ताकि सभी महिलाएं अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक विज्ञान निभाने के साथ-साथ खुशीपूर्वक अपने सुखपूर्ण जीवन शैली का आनंद उठा पाएँ।

अंतिम दिन के समारोह में कार्यक्रम की प्रतिभागी प्रभा भैंसोड़ा ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय सोसायटी की सभी महिला प्रतिभागियों को देते हुए सभी का धन्यवाद किया।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In General News

Check Also

ਦਿਵਿਆਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਲੜੀਵਾਰ ਧਰਨਾ 59ਵੇਂ ਦਿਨ ’ਚ ਦਾਖ਼ਲ

ਦਿਵਿਆਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਲੜੀਵਾਰ ਧਰਨਾ 59ਵੇਂ ਦਿਨ ’ਚ ਦਾਖ਼ਲ ਨਬਜ਼-ਏ-ਪੰਜਾਬ, ਮੁਹਾਲ…