गोविंद विहार में त्रिदिवसीय डांडिया कार्यक्रम

जीरकपुर, 22 अक्टूबर, 2023:
जीरकपुर नगरपालिका समिति के अंतर्गत स्थित गोबिंद विहार सोसायटी में तीन दिनों तक चलने वाला डांडिया कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वयं सोसायटी की महिलाओं के द्वारा व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा रहा है। इसमें सोसायटी के 70 परिवारों की महिलाओं एवं उनके बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन सोसायटी के प्रधान प्रवीण मित्तल की पत्नी मोनिका मित्तल मुख्य अतिथि थीं। त्रिदिवसीय यह कार्यक्रम हर शाम 7 बजे से लेकर 9:30 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन स्थल; पार्क नंबर एक को बहुत शानदार तरीके से सजाया गया था। कार्यक्रम की संयोजक स्नेहा नंदा ने बताया कि सोसायटी के तत्वावधान में इस तरीके का यह पहला कार्यक्रम है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय सोसायटी की सभी महिला प्रतिभागियों को दिया। स्नेहा नंदा ने बताया कि निकट भविष्य में सोसायटी की गैर राजनीतिक महिलाओं की एक अराजनैतिक टीम बनाई जाएगी जो कि सोसायटी के तत्वावधान में भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करवाएगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी के अंदर इस तरीके की टीम की जरूरत समय की मांग है, क्योंकि बहुत सारी महिलाएं अपनी व्यस्तता एवं अन्य कारणों से बाहर जाकर अपनी प्रतिभा को उजागर नहीं कर पाते हैं। अराजनैतिक टीम गठन से उन्हें सोसायटी के अंदर ही ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा और वह अपने जीवन चर्या के साथ इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सत्कार का अनुभव कर पाएं

Load More Related Articles

Check Also

ਯਾਦਗਾਰੀ ਹੋ ਨਿੱਬੜਿਆ ਵਿਰਾਸਤੀ ਅਖਾੜੇ ਵਿੱਚ ਲੱਗਿਆ ‘ਚੌਥਾ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲਾ’

ਯਾਦਗਾਰੀ ਹੋ ਨਿੱਬੜਿਆ ਵਿਰਾਸਤੀ ਅਖਾੜੇ ਵਿੱਚ ਲੱਗਿਆ ‘ਚੌਥਾ ਵਿਸਾਖੀ ਮੇਲਾ’ ਨਬਜ਼-ਏ-ਪੰਜਾਬ, ਮੁਹਾਲੀ, 29 ਅਪਰ…