अमित शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब के सैकड़ों संगठनों ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया

नबज़-ए-पंजाब ब्यूरो, मोहाली, 5:
जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद अमृतसर और गुरदासपुर और उड़ीसा के भूतपूर्व राज्यपाल श्री यज्ञदत्त शर्मा जी के पुत्र एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रेम दत्त शर्मा जी के दिशा निर्देश अनुसार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष एवं शिवसेना युवा के अध्यक्ष देव अमित शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब के सैकड़ों संगठनों ने मिलकर भाजपा के बड़े मंच पर Minister of State for External Affairs & Culture श्रीमती मीनाक्षी लेखी member Parliament from New Delhi Parliamentary constituency जो की सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील भी है जी को बिना किसी शर्त के पूर्ण समर्थन दिया। मौके पर उपरोक्त सभी संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी देव अमित शर्मा की अगुवाई में एक साथ एक मंच पर मौजूद रहे जिनमें, नमेश राजपूत, पंजाब अध्यक्ष करणी सेना, शिवसेना बाल ठाकरे के संगठन मंत्री गुलाब चंद दुबे के भतीजे सौरभ दुबे जो कि पंजाब शिवसेना बाल ठाकरे के युवा प्रभारी भी हैं और पठानकोट से 2017 में चुनाव भी लड़ चुके हैं, दीपक वशिष्ठ शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब सचिव श्री दीपक वशिष्ठ, पंजाब करणी सेना उपाध्यक्ष एवं यूथ विंग अध्यक्ष शिवसेना युवा श्री नवदीप ठाकुर मनकोटिया, जिला अध्यक्ष शिवसेना श्री काली थापर, मोहाली ब्राह्मण महासभा श्री रविन्द्र शर्मा, संजय गुप्ता लुधियाना, ऋषभ जैन लुधियाना शिवसेना युवा, रोहित मल्होत्रा लुधियाना, इंद्रपाल सिंह जालंधर वाइस चेयरमैन शिवसेना युवा, विजय कुमार मोहाली, जगमोहन शर्मा पंजाब प्रभारी शिवसेना युवा, अभिषेक बक्शी यूथ प्रधान कांग्रेस जिला जालंधर, मनोज शर्मा सचिव कांग्रेस जिला जालंधर, विकास जोशी आजाद हिंद सेना अध्यक्ष पंजाब सहित विभिन्न विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपना अपना पूर्ण समर्थन पंजाब भाजपा को दिया। इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए विदेश मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी एवम् प्रदेश महामंत्री डॉ सुभाष शर्मा ने सभी सम्माननीय पदाधिकारियों का समर्थन स्वीकार करते हुए खुले दिल से उनका स्वागत किया। देव अमित शर्मा ने कहा कि पंजाब के बिगड़ते हालातों को देख भाजपा को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है ताकि इस अवसर पर चुनावों में पूरी शक्ति लगाकर भाजपा को मजबूत किया जा सके और पंजाब को भयमुक्त और भाईचारे के सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में पंजाब वासी सफल हो सकें।

पंजाब में भाजपा को मजबूत करना ही मेरा है उद्देश्य, पंजाब को भयमुक्त और भाईचारक प्रदेश बनाने के लिए मेरा एवम् मेरी अध्यक्षता में सैकड़ों संस्थाओं का खुला बिना शर्त समर्थन

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In General News

Check Also

ਦਿਵਿਆਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਲੜੀਵਾਰ ਧਰਨਾ 59ਵੇਂ ਦਿਨ ’ਚ ਦਾਖ਼ਲ

ਦਿਵਿਆਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਣ ਵਾਲੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਲੜੀਵਾਰ ਧਰਨਾ 59ਵੇਂ ਦਿਨ ’ਚ ਦਾਖ਼ਲ ਨਬਜ਼-ਏ-ਪੰਜਾਬ, ਮੁਹਾਲ…