जब ऊपरवाला किसी पर मेहरबान हो तो मेहरबानियों की बरसात कर देता हैं

नबज़-ए-पंजाब ब्यूरो:
कहते हैं जब ऊपरवाला किसी पर मेहरबान होता है तो उस पर अपनी मेहरबानियों की बरसात कर देता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऑल इण्डिया रेडियो विविध भारती की मशहूर सीनियर ब्रॉडकास्टर ” शन्नो ” के नाम से मशहूर टी. वी. और फ़िल्म अभिनेत्री श्रीमती कुलवीर कपूर जिन्होंने 25 वर्ष ऑल इंडिया रेडियो में काम किया और बचपन से ही एक्टिंग में सक्रिय रहीं थिएटर आर्टिस्ट , लेखिका, कॉमेडियन एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुलवीर कपूर ने बहुत से टी. वी. सीरियलों में काम किया जैसे सी आई डी, बड़े अच्छे लगते हैं, हमने ली है शपथ, परिचय, सावधान इंडिया,यहां मैं घर घर खेली, दीया और बाती, महादेवी रक्षक, बहुत सी टैली फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री और अभी हाल ही में रिलीज़ हुई पंजाबी फिल्म बाग़ी दी धी में काम किया इस के इलावा, पंजाबी सीरियल भाई मन्ना सिंह, वापिसी, संघर्ष में अपनी अभिनय कला का जादू चलाया, और आज कल कुलवीर कपूर पंजाबी टी. वी. शो साँझा सुफ़ना में बीजी ( दादी ) का किरदार निभा कर लोगों के दिलों को छू रहीं हैं। अपनी असल ज़िन्दगी में भी कुलवीर बिल्कुल अपने बीजी के किरदार की ही तरह हैं, वो कहती हैं कि मैं भगवान और प्रोडक्शन हाउस और ज़ी पंजाबी चैनल का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे यह शानदार किरदार निभाने का मौक़ा दिया, साँझा सुफ़ना एक बिल्कुल अलग और रोचक स्टोरी है , जो हमारे जीवन से जुड़ी हुई है, सभी को यह सीरियल देखना चाहिए, ज़ी पंजाबी पर यह शो सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे टेलीकास्ट होता है। अभिनेत्री कुलवीर कपूर का सारा परिवार कलाकारों का है, पति भी अभिनेता, लेखक, कॉमेडियन और ऑल इण्डिया रेडियो विविध भारती में सीनियर ब्रॉडकास्टर हैं और बेटा अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में म्यूजिक डायरेक्टर है। कुलवीर कपूर ज़मीन से जुड़ी हुई नेकदिल इंसान हैं, और हमेशा परमात्मा का शुक्रिया अदा करती हैं, कि उन्होंने इनको सब कुछ दिया इतना क़ाबिल बनाया की ज़रूरतमन्द लोगों की मदद कर सकें।

Load More Related Articles
Load More By Nabaz-e-Punjab
Load More In General News

Check Also

ਪਿੰਡਾਂ ਲਈ ਵੱਖਰੇ ਬਾਇਲਾਜ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਮੰਗ ਉੱਠੀ, ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਚੁੱਕਿਆਂ ਮੁੱਦਾ

ਪਿੰਡਾਂ ਲਈ ਵੱਖਰੇ ਬਾਇਲਾਜ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਮੰਗ ਉੱਠੀ, ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਚੁੱਕਿਆਂ ਮੁੱਦਾ ਅੰਗਰੇਜ਼ਾਂ ਵੇਲੇ ਸ਼ਹਿਰੀ ਕਾ…